खून से रंगी छत्तीसगढ़ की सड़कें, 24 घंटे में एक ही सड़क पर अलग – अलग बड़े हादसे

n4318384761665732779850f8b29e17b2ad792abb6e776ce3edf2e6b44230bf4c62d927b4c65b4dc785176b console corptech
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर, एक ही सड़क पर अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना चारामा कंडेल के पास की बताई जा रही है। यहां ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर गलत तरीके से ओवरटेक कर रहा था, जिससे दोनों युवक ट्रक की चपेट में आ गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।गलत तरीके से कर रहा था ओवरटेकमिली जानकारी के अनुसार मृतकों का नाम कृष्णा बारला, 38 वर्षीय और राम चुरंगियां, 39 वर्षीय बताया जा रहा है। दोनों युवक बालोद जाने के लिए निकले थे। दोपहर करीब 12 बजे जब चारामा थानांतर्गत नेशनल हाईवे पर कंडेल के पास पहुंचे। यहां रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। आरोपी ट्रक ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सामने चल रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान बालोद जा रहे युवकों की बाइक सामने आ गई। इसके बाद ट्रक और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।पेशी में जा रहे थे दोनोंचारामा थाना प्रभारी ने बताया कि विश्रामपुरी जिला कोंडागांव का रहने वाला टैंकर चालक कृष्णा बारला गुरुवार को बालोद कोर्ट में लंबित सड़क हादसे के एक मामले में पेशी पर जा रहा था। उसके साथ बाइक पर उसका दोस्त सालिक राम चुरगियां भी था। बालोद जाते हुए दोनों युवको की ट्रक से टक्कर हो जाने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।मोपेड सवार गंभीर रूप से घायलवहीं, कुछ घंटे पहले इसी मार्ग पर झीपाटोला के पास कार ने मोपेड सवार को टक्कर मार दी थी। इसमें मोपेड सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी सड़क पर मंगलवार को भी बांदे थाना क्षेत्र के ग्राम बेलगांव में बाइक से गिरकर महिला की मौत हो गई थी। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर, एक ही सड़क पर अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना चारामा कंडेल के पास की बताई जा रही है। यहां ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर गलत तरीके से ओवरटेक कर रहा था, जिससे दोनों युवक ट्रक की चपेट में आ गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।गलत तरीके से कर रहा था ओवरटेकमिली जानकारी के अनुसार मृतकों का नाम कृष्णा बारला, 38 वर्षीय और राम चुरंगियां, 39 वर्षीय बताया जा रहा है। दोनों युवक बालोद जाने के लिए निकले थे। दोपहर करीब 12 बजे जब चारामा थानांतर्गत नेशनल हाईवे पर कंडेल के पास पहुंचे। यहां रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। आरोपी ट्रक ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सामने चल रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान बालोद जा रहे युवकों की बाइक सामने आ गई। इसके बाद ट्रक और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।पेशी में जा रहे थे दोनोंचारामा थाना प्रभारी ने बताया कि विश्रामपुरी जिला कोंडागांव का रहने वाला टैंकर चालक कृष्णा बारला गुरुवार को बालोद कोर्ट में लंबित सड़क हादसे के एक मामले में पेशी पर जा रहा था। उसके साथ बाइक पर उसका दोस्त सालिक राम चुरगियां भी था। बालोद जाते हुए दोनों युवको की ट्रक से टक्कर हो जाने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।मोपेड सवार गंभीर रूप से घायलवहीं, कुछ घंटे पहले इसी मार्ग पर झीपाटोला के पास कार ने मोपेड सवार को टक्कर मार दी थी। इसमें मोपेड सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी सड़क पर मंगलवार को भी बांदे थाना क्षेत्र के ग्राम बेलगांव में बाइक से गिरकर महिला की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *