CG Breaking नर्सरी जंगल में मिली अज्ञात युवक की लाश, 6 से 7 दिन पुरानी है बॉडी…
राजधानी रायपुर के तिल्दा नेवरा में आज एक अज्ञात पुरुष की जली हुई लाश मिली। जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास की है। ये वारदात तिल्दा से विधानसभा रोड पर जंगल में हुई है। जिसे एक फारेस्ट नर्सरी में शव मिला है। ये शव लगभग 6 से 7 दिन पुराना है। काफी खराब स्थिति मे है नीले रंग का पेंट पहना है काले रंग का जूता, नीला मौजा,सफेद शर्ट नीली लाइनिंग है दाहिने हाथ मे गुदना से हिंदी मे त्रिदेव लिखा है दाहिने हाथ मे कड़ा है बॉडी को जलाया गया है। आसपास थाना क्षेत्र अपने-अपने यहां गुम इंसान से हुलिया का मिलान कर पता चलने पर थाना तिल्दानेवरा/ कंट्रोल रूम रायपुर को सूचित करें। मामले में तिल्दा-नेवरा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।