‘स्कूल में टीचर ने कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया और.. ‘, खुद को आग लगाने के बाद मौत से जूझ रही छात्रा ने बताई आपबीती
‘झारखंड के जमशेदपुर में एक स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा ने कथित तौर पर एक शिक्षिका द्वारा ‘‘कपड़े उतारने के लिए मजबूर’’ किए जाने के बाद खुद को आग के हवाले कर दिया। शिक्षिका को संदेह था कि छात्रा ने नकल सामग्री अपनी ड्रेस में छुपा रखी है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसी छात्रा को उसके परिजन निकट के अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
अधिकारी के अनुसार, लड़की ने पुलिस को दिए एक बयान में आरोप लगाया कि महिला निरीक्षक ने उसे अपमानित किया और नकल सामग्री ड्रेस में छिपाने के संदेह में उसे कक्षा से सटे एक कमरे में कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया। अधिकारी ने कहा कि शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दी गई है और मामले की जांच की जा रही है