राज्य के कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिल सकती है एडवांस सैलरी और बढ़े हुआ DA का लाभ
7th pay commission: भोपाल। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को दिवाली से पहले राज्य सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। राज्य के 7.5 लाख कर्मचारियों को जल्द ही बड़ा तोहफा मिल सकता है। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। सरकार द्वारा एक तरफ जहां उनकी महंगाई भत्ते में 4% वृद्धि की घोषणा की जा सकती है। साथ ही उन्हें 3 महीने के एरियर्स एक साथ देने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में वित्त विभाग से विचार विमर्श किया गया है। वित्त विभाग द्वारा तय प्रस्ताव के मुताबिक कर्मचारियों के खाते में दिवाली से पहले 412 करोड़ रुपए भेजे जाएंगे। इसके लिए जल्द डीए की घोषणा की जा सकती।
कर्मचारियों ने लिखा पत्र
7th pay commission: जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कर्मचारियों के बढ़े हुए महंगाई भत्ते और एरियर के भुगतान पर आने वाले खर्च का परीक्षण किया गया है। इस मामले में विभाग को नोटशीट भी लिखी गई है। माना जा रहा है कि जल्दी सीएम शिवराज प्रदेश के 7 लाख 50 हजार कर्मचारियों के लिए डीए में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकते हैं। इससे पहले कर्मचारी संगठन द्वारा भी सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है। दरअसल कर्मचारी कल्याण समिति के 32 संगठन ने इस मामले में सरकार को पत्र लिखा है। दिवाली पर बढे़ हुए DA और एरियर का भुगतान एक साथ किए जाने का आग्रह किया गया है। समिति के अध्यक्ष द्वारा वित्त मंत्री से चर्चा की गई है। जिसमें दिवाली से पहले एरियर सहित बढे़ हुए डीए के साथ वेतन भुगतान की बात कही गई है। वित्त विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निर्देश प्राप्त होते ही सैलरी का भुगतान किया जा सकता है। इसके लिए तैयारी पूरी की गई है।