CG ब्रेकिंग – आरक्षक ने अपने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, हुई मौत.. इस वजह से
राजनांदगांव. मानपुर नव निर्मित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के मानपुर ब्लाक के औंधी डोमीटोला कैंप में पदस्थ आरक्षक ने अपने ही सर्विस रायफल से खुद पर गोली चलाकर खुदकुशी कर ली। घटना रविवार सुबह सात बजे की है। आरक्षक वेदराम राज (38 वर्ष) पिता कन्हैया लाल राज बिलासपुर के कोटा का रहने वाला था। पिछले वर्ष 2020 से आरक्षक वेदराम औंधी थाना में पदस्थ था। दो-तीन माह से आरक्षक की पोस्टिंग डोमीटोला कैंप में हुई थी। घटना का कारण अभी स्पष्ट नही हुआ है। आरक्षक के खुदकुशी करने की सूचना के बाद औंधी और मानपुर पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंच गई है। पुलिस ने आरक्षक वेदराम के परिवार को भी खबर देकर बुला लिया है। औंधी थाना प्रभारी देवेंद्र दर्रो ने बताया कि परिवार वालों से बातचीत के बाद ही कुछ बता पाएंगे। अभी कारण स्पष्ट नहीं है।