OMG स्कूल बस में दिखा विशालकाय अजगर, मची खलबली.. पढ़े पुरी घटना
रायबरेली: यूपी रायबरेली में एक स्कूल की बस में विशालकाय अजगर मिलने की घटना सामने आई है. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. बस में इतना बड़ा अजगर देख लोगों हैरान रह गए. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को निकाल लिया है. टीम को इस रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब एक घंटे का समय लगा. गनीमत रही कि रविवार होने की वजह से स्कूल बंद था वरना बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी. गौरतलब है कि रेयान पब्लिक स्कूल की बस गांव में खड़ी थी. बस ड्राइवर यहीं से बच्चों को लेते हुए स्कूल जाता है. बस के पास ही कुछ बकरियां घास चर रही थीं. तभी एक अजगर निकल आया जोकि गांव वालों की आवाज से बस में घुस गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन को दी. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने बस में अजगर घुसने की जानकारी जिला प्रशासन को दी. जिला प्रशासन ने वन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और अजगर को रेस्क्यू करवाया. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को निकाला जा सका. रविवार की वजह से स्कूल बंद था इसलिए किसी भी तरीके का कोई हादसा नहीं हुआ. इस घटना को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट रायबरेली पल्लवी मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि रेयान स्कूल की बस में एक अजगर घुस गया है. सूचना के बाद टीम के साथ मैं पहुंची. जिसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया और वन विभाग की टीम ने अजगर को निकाला. साथ ही उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है.