BREAKING लड़की द्वारा हवाई फायरिंग करने का मामला, सामने आई हैरानीजनक बात

जालंधर। जालंधर में सरेआम लड़की द्वारा हवाई फायरिंग करने के मामले में हैरान करने वाली बात सामने आई है। दरअसल प्रीत नगर सोढल रोड के रहने वाले एक कैमिस्ट ने ही कार डीलर की बेटी को गोलियां चलाने के लिए अपनी रिवॉल्वर दी थी। हैरानी की बात है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस गोली चलाने वाली लड़की और कैमिस्ट पर कानूनी कार्रवाई नहीं कर रही। सूत्रों की मानें तो शहर के एक नेता ने उच्च अधिकारी के पास जाकर इस मामले से दूर रहने और कार्रवाई न करने का कहा हुआ है। यही कारण है कि लड़की को भी गोली चलाने की वीडियो वायरल होने पर विदेश भगा दिया गया। जिस कैमिस्ट की रिवॉल्वर से गोली चलाई गई उसके संबंध बी कैटागिरी गैंगस्टरों से भी बताए जा रहे हैं। हाल ही में सन्नी और शेरू के साथ उसका विवाद हुआ था। प्रीत नगर निवासी इस कैमिस्ट का कुछ अधिकारियों के साथ भी उठना-बैठना है। हालांकि नेता के कहने पर पुलिस ने सारा मामला दबा दिया जबकि पुलिस को मौके से खोल बरामद होनी की भी बात चर्चा में आई थी। यही वीडियो अगर किसी आम व्यक्ति की होती तो पुलिस तुरंत केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लेती लेकिन इस समय शहर के हालात इस कदर बिगड़ रहे हैं कि पहुंच वाले लोगों के लिए कानूनी नाम की कोई बात ही नहीं रह गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *