छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ससुराल जा रहे युवक की बाइक को बोलेरो ने मारी टक्कर, मासूम सहित 3 की मौत..!!
छत्तीसगढ़ के कोरबा और बिलासपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है। सबसे पहले कोरबा में सामने आए हादसे में मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को गंभीर चोटें आई है। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार युवक अपने बाइक से ससुराल जा रहा था। गुरसिया-जटगा मार्ग पर सलिहाभांठा के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को अपनी चपेट में लिया। हादसे में मासूम सहित 3 लोगों की मौत हो गई। पत्नी व एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं लोगों को सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों को पोड़ी-उपरोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बांगों पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिलासपुर-रायपुर हाइवे पर हादसा
बिलासपुर-रायपुर में भी हादसा हुआ है। बिलासपुर में खड़े ट्रेलर से यात्री बस की भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार 15 से 20 यात्रियों को चोटें आई है। घायल यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिर्री थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ है।