Crime Breaking – लावारिस सूटकेस में महिला का निर्वस्त्र शव मिला
इफको चौक के समीप एक लावारिस सूटकेस में सोमवार को एक अज्ञात महिला का निर्वस्त्र शव बरामद किया गया।
पुलिस उपायुक्त, पश्चिम, दीपक सहारन ने बताया कि मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
एक ऑटोरिक्शा चालक ने शाम करीब चार बजे पुलिस को सूचना दी कि इफको चौक के समीप सड़क किनारे झाड़ियों में एक संदिग्ध सूटकेस पड़ा है।
पुलिस ने सूटकेस में शव बरामद किया।
डीसीपी ने कहा, ‘‘मृतक महिला की हत्या की आशंका है और शव यहां फेंक दिया। सेक्टर 18 पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतका की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।’’