सरगुजा मे अंतिम वरिष्ठता सूची मे होगा संशोधन स्थानांतरित शिक्षको की तिथि का उल्लेख नही होने और टी कैडर का ई कैडर मे अंकित होने से वरिष्ठता सूची फाइनल नही फिर माँगा दावा आपत्ति

अम्बिकापुर। जिले में कार्यरत सहायक शिक्षक (एल.बी.) संवर्ग- ई / टीका दिनांक 01.04.2022 की स्थिति में अंतिम वरिष्ठता सूची जारी किया गया है। जारी सूची में

शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एवं संबंधित सहायक शिक्षकों द्वारा वरिष्ठता सूची में त्रुटि सुधार हेतु
अभ्यावेदन इस कार्यालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
प्रस्तुत अभ्यावेदन अनुसार सर्वाधिक समस्या अन्य विकास खण्ड / जिले से स्थानांतरण पर
आये शिक्षकों के वरियता में स्थानांतरण तिथि अंकित न होना संवर्ग-ई के शिक्षक का संवर्ग-टी
एवं संवर्ग-टी के शिक्षक का संवर्ग-ई में होने संबंधी शिकायत आ रहा है।
अतः आपको अंतिम रूप से निर्देशित किया जाता है कि सहायक शिक्षक एल. बी. संवर्ग का
जारी अंतिम वरियता सूची का मिलान पुनः कर लेवें तथा जो भी आवश्यक सुधार हो दिनांक
19.10.2022 तक पूर्ण कर अनिवार्य रूप से इस कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *