Covid vaccine बनाने वाले अदार पूनावाला कंपनी भारत में लॉन्च करेगा इस नाम से.. पढ़े पुरी खबर

भारत में कोरोना महामारी के दौरान सबसे पहले भारतीयों के लिए कोरोना वैक्‍सीन बनाने वाले अदार पूनावाला की दवा कंपनी अगले साला सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्‍सीन लॉच करने जा रही है। ये ऐलान शुक्रवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के प्रमुख अदार पूनावाला ने स्‍वयं किया।

अदार पूनावाला ने गुरुवार शाम को पुणे में आयोजित प्रेस कान्‍फ्रेंस में कहा कंपनी को 15 करोड़ से अधिक टीके का लक्ष्‍य बनाया है। हालांकि कि वैक्‍सीन के निर्यात के लिए 2024 तक इंतजार करना होगा। उन्‍होंने बताया कि उनकी दवा कंपनी में तैयार किए गए ये एचपीवी टीके कई प्रकार के सर्वाइकल कैंसर से प्रोटक्‍ट करते हैं।

कंपनी के एक आला ऑफिसर ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को एचपीवी वैक्सीन उत्पादन को दो साल के लिए टालना पड़ा था, और 2023 की शुरुआत में भारत सरकार को कम मात्रा में खुराक की आपूर्ति शुरू कर देगा।

भारत में टीकोंं के उपयोग को मिल चुकी है मंंजूरी

बता दें एसआईआई कंपनी को पहले से ही एचपीवी टीकों के भारत में उपयोग के लिए भारत के ड्रग कंट्रोलर हेड से मंजूरी मिल गई है वहीं एक बार भारत में शुरू होने के बाद से इसे डब्लूएचओ की मान्‍यता भी मिल जाएगी। हालांकि कंपनी ने पहले ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है, और 2024 तक यूनिसेफ, वैक्सीन गठबंधन गावी और अफ्रीकी देशों को निर्यात शुरू करने की उम्मीद है

Leave a Reply