ब्रेकिंग – बिजली तापगृहों के कर्मचारी ड्यूटी के दौरान नहीं रख सकेंगे मोबाइल, कंपनी ने लगाईं पाबंदी…

MP: मध्यप्रदेश के पावर जनरेटिंग कंपनी ने बिजली तापगृहों में काम करने वाले सुपरवाइजर से निचले कैडर के कर्मचारियों पर मोबाइल लाने पाबंदी लगा दी गई है। जिनकी आदत मोबाइल रखकर काम करने की थी, उनका इन दिनों बिना मोबाइल के काम में मन नहीं लग रहा। इन दिनों कर्मचारियों का पूरा ध्यान कंपनी के तुगलकी आदेश पर ज्यादा है। बिजली कंपनी ने ड्यूटी के दौरान मोबाइल लाने पर पाबंदी लगा दी है। कहा जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल में मन भटकने से कई बार दुर्घटना होने की संभावना रहती है। लिहाजा कर्मचारियों को मोबाइल लाने पर रोक लगाईं है। आपात स्थिति में प्रभारी से संपर्क कर घर या अन्य जगहों पर बात करने की छूट दी गई है।

बिजली कंपनी के जानकारों का कहना है कि इस आदेश के जरिए अधिकारी अपनी नाकामयाबी छुपाएंगे। क्योकि पिछले कुछ दिनों पहले असम तापगृह की कई खामियां मीडिया की सुर्खियाँ बनी। वहां की बिजली इकाई के अंदर की कई तस्वीरें और गड़बड़ियाँ मोबाइल के जरिए मीडिया तक पहुंची। इसी भय की वजह से मप्र में बिजली कंपनी ने इस तरह की पाबंदी का आदेश जारी किया है। हालाँकि इस संबंध कुछ संगठनों ने विरोध भी जताया है। संगठनों का कहना है कि ड्यूटी के दौरान यदि कोई मोबाइल पर विजी रहे है या फिर उसका ज्यादा उपयोग कर रहा हो तो उस व्यक्ति विशेष पर कर्रवाई की जाना चाहिए। लेकिन यहां सभी कर्मचारियों को पहले से ही दोषी मान लिया गया है। जानबूझकर सुरक्षा का हवाला दिया जा रहा है।

Leave a Reply