CG ब्रेकिंग – बॉर्डर पर ट्रक से अवैध धान जब्त, राजस्व विभाग ने की कार्रवाई

कवर्धा। छत्तीसगढ़ में कल यानि 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने वाला है, जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी हैे। लेकिन वहीं दूसरी ओर समर्थन मूल्य पर धान खपाने के लिए दूसरे राज्यों से अवैध धान का भी आना शुरू हो गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर एक ट्रक अवैध धान जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर के पास धान परिवहन के कोई दस्तावेज नहीं मिले, जिसके बाद राजस्व विभाग ने ट्रक को जब्त कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर सोमवार सुबह राजस्व विभाग की टीम ने अवैध धान परिवहन करते पकड़ा है। बताया जा रहा है कि धान नागपुर से ओडिशा ले जाया जा रहा था। इसी दौरान उसे बॉर्डर पर पकड़ा गया है। ट्रक चालक के पास धान परिवहन का किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं मिला है। बता दें छत्तीसगढ़ सरकार 2500 रुपए सम​र्थन मूल्य पर धान की खरीदी करती है, जिसके चलते यहां अन्य राज्यों के धान को खपाने के लिए दलाल छत्तीसगढ़ लाते हैं। लेकिन सरकार ने सख्त निर्देश दिया है कि सिर्फ छत्तीसगढ़ का ही धान खरीदा जाएगा।

Leave a Reply