ब्रेकिंग – 6 साल के बच्चे की निर्मम हत्या, बोरे में भरकर छत पर रख दी लाश, घटना के बाद इलाके में फैली सनसनी…

श्रीगंगानगर – राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में 6 साल के एक मासूम की निर्ममता से हत्या कर दी गई. हत्या की यह वारदात जिले के पदमपुर थाना इलाके में हुई है. पुलिस ने शव को बरामद कर उसे स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहां आज उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. मासूम का शव उसके ही घर में छत पर बोरे में भरा पड़ा मिला था. मासूम की हत्या की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच करने में जुटी है. फिलहाल हत्या के कारणों और हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. मासूम के परिजनों ने इस संबंध में अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला और उसके पुरुष मित्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है

 

पुलिस के अनुसार मासूम की हत्या की यह वारदात पदमपुर कस्बे की सजना कॉलोनी में रविवार को हुई. वहां साजन उर्फ सोनू सिंधी के छह वर्षीय बेटे तुषार का शव उसके अपने ही घर की छत पर पड़ा मिला. तुषार दोपहर बाद से गायब था. परिजनों ने उसे इधर-उधर तलाश लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. इसी दौरान परिजन उसकी तलाश में छत पर गए. वहां एक बोरा पड़ा था. उसे खोलकर देखा तो उसमें तुषार का शव था. मासूम का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया.

 

मासूम के गले पर मिले तार से गला घोंटने के निशान

 

इसकी सूचना मिलते ही वहां आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पदमपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का पूरा मुआयना किया. मासूम के गले पर तार के निशान पाए गए हैं. पुलिस ने आशंका जताई है कि संभवतया तुषार का गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है. जल्द ही यह खबर पूरे कस्बे में आग की तरह फैल गई.

 

पुलिस जांच में सामने आया है पड़ोसी से विवाद

 

पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि साजन उर्फ सोनू सिंधी के तीन बच्चे हैं. तुषार सबसे छोटा था. साजन के पड़ोस में सुखप्रीत कौर बाजीगर रहती है. लक्ष्मण वर्मा नाम का युवक उसका मित्र है. कुछ दिन पहले सुखप्रीत ने साजन की पत्नी के मोबाइल से उसे फोन किया था. उसके बाद लक्ष्मण के फोन साजन की पत्नी के मोबाइल पर आने लगे. इस पर उसने आपति जताई थी. उसके बाद साजन के परिवार और सुखप्रीत के बीच कुछ विवाद हुआ भी हुआ था. पुलिस पूरे मामले को इस विवाद से जोड़कर हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को राउंडअप कर लिया है

Leave a Reply