CG ब्रेकिंग – गश्त पर निकले जवानों का नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली कमांडर की मौत…

कांकेर – जिले में अंतागढ़ के पास कडमे गांव के जंगल में आज सुबह 4 बजे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में 2 नक्सली कमांडर मारे गए. इस दौरान DRG के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले.

इलाके में सर्चिंग बढ़ाई गई है. बीएसएफ की 81 बटालियन एवं DRG संयुक्त गश्त पर निकले थे. तभी अंतागढ़ के पास कडमे गांव के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें कांकेर पुलिस को सफलता मिली है. इस मुठभेड़ में 2 नक्सली कमांडर ढेर हुआ है. सुरक्षा बल मृत कमांडर की शिनाख्त कर रहे. इसकी पुष्टि कांकेर SP शलभ सिन्हा ने की है.

Leave a Reply