राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव : CG में 15 सौ कलाकार बिखेरेंगे नृत्य की मनमोहक छटा, मंगोलिया का नर्तक दल पहुंचा.. यहां देंखे

रायपुर. मंगोलिया का नर्तक दल आज राजधानी रायपुर पहुंच गया है. यह दल स्थानीय साइंस कॉलेज मैदान में 01 से 03 नवंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में अपनी नृत्य शैली की छटा बिखेरेगा.

टीम लीडर एंखबोल्ड टुमूरबातर ने बताया कि हम अपनी कला और संस्कृति से छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ ही भारत के विभिन्न राज्यों एवं अन्य विदेशी मेहमानों के दिल में जरूर स्थान बनाने में सफल होंगे. इस महोत्सव में मंगोलिया के सांस्कृतिक प्रतिनिधि के रूप में भाग लेना हम सबके लिए गौरव की बात है. उन्होंने बताया कि उनके दल में 10 सदस्य हैं, जिसमें 5 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं

मंगोलिया के नर्तक दल का स्वामी विवेकानंद विमानतल माना पहुंचने पर राज्य सरकार के अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया. नर्तक दल के सदस्यों ने स्वागत से अभिभूत होकर कहा छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया. इस दौरान नर्तक दल ने नृत्य की मोहक झलक भी दिखाई.

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में मोजाम्बिक, टोगो, मंगोलिया, रूस, इंडोनेशिया, सर्बिया, न्यूजीलैंड, इजिप्ट और मालदीव कलाकारों सहित देश के विभिन्न राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के लगभग 15 सौ कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

Leave a Reply