Cricket breaking: टी20 मैच में हार्दिक पांड्या संभालेंगे भारत का कमान, रोहित शर्मा…

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड का दौरा करना है. सोमवार (31 अक्टूबर) को बीसीसीआई द्वारा इस दौरे के लिए टीम का ऐलान किया गया है. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है, जबकि टी-20 टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथ में दी गई है. वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथ में रहेगी.

टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया सीधी न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो जाएगी। वहां तीन वन डे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 18 नवंबर को खेला जाएगा। ये सीरीज 20 नवंबर तक खेला जाएगा। वहीं वन डे सीरीज की बात की जाए तो इस सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर को होगा और आखिरी मेच 30 नवंबर को खेला जाएगा।

Leave a Reply