CG ब्रेकिंग – राशन दुकान में आगजनी, असामाजिक तत्वों पर पुलिस ने जाहिर की शंका

बिलासपुर। जिले के कोटा अंतर्गत ग्राम पंचायत लुफा में संचालित सरकारी उचित मूल्य की राशन दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान से आग का धुआं उठते जब लोगों ने देखा तो दुकान संचालक को तत्काल घटना की सूचना दी। संचालक के दुकान पहुंचते तक बड़ी मात्रा में खाद्यान्न जल चुका था। संचालक ने थाना में शिकातय दर्ज कराई है। लुफा ग्राम पंचायत के अंतर्गत संचालित राशन दुकान में अचानक असामाजिक तत्वों द्वारा वहां की गई लापरवाही से दुकान में आग लग गई। दुकान बंद होने से अंदर ही आग जलती रही। जब दुकान की छत से धुआं और लपटे उठती हुई लोगों ने देखी तो घटना की जानकारी दुकान संचालक केशव श्रीवास को ग्रामीणों ने दी। राशन दुकान संचालक के पहुंचते ही आसपास रहने वाले लोग आग बुझाने और सामान बाहर निकालने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अचानक लगी आग से राशन दुकान में रखी करीब 4 से 5 कट्टी चना, 3 हजार बारदाना, चावल, शक्कर सहित अन्य सामग्री जल गई। इस आग से 70 से 80 हजार रुपए से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आंकलन के बाद राशन दुकान संचालक ने बेलगहना चौकी में शिकायत दर्ज कराकर अग्रिम कार्रवाई करने आवेदन दिया है। बहरहाल मामले को संज्ञान में लेते हुए बेलगहना चौकी पुलिस जांच में जुट गई है।

Leave a Reply