Crime ब्रेकिंग – गेस्ट हाउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए होता था सौदा, 12 लोग गिरफ्तार
ब्रह्मपुर : ओडिशा पुलिस ने गंजाम जिले के एक निजी अतिथिगृह में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। ब्रह्मपुर के पुलिस अधीक्षक श्रवण विवेक एम. ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बीएन पुर थाना पुलिस ने सोमवार की रात टाटाबेंज चौराहे के पास स्थित अतिथिगृह पर छापा मारा
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में छह ग्राहक, चार एजेंट, जोकि व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए ग्राहकों को लुभाते हैं, अतिथिगृह का पट्टाधारक और रैकेट का सरगना शामिल है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीन प्रौढ़ महिलाओं को मुक्त कराया है। उन्होंने बताया कि कमरों से 12 मोबाइल फोन, दवाएं, शराब की खाली बोतलें, ग्लास और 31,950 रुपये नकद मिले हैं।अधिकारी ने बताया, ‘‘अतिथिगृह को सील करने के लिए अदालत से अनुमति लेने का प्रयास किया जा रहा है।’’