ब्रेकिंग – इस अस्पताल में तांत्रिक करते हैं मरीजों का इलाज, डॉक्टर ने कहा – मुझे भनक तक नहीं लगी… 

महोबा – उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड से तंत्रमंत्र और झाड़फूँक का मामला सामने आया है। महोबा जिले के सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तांत्रिक द्वारा दो मरीजों का इलाज करते नजर आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया तो वहीं डाक्टरों की कार्य क्षमता पर भी सवाल उठने लगे हैं। आखिर क्यों मरीज सरकारी डॉक्टरों के इलाज पर भरोसा न कर के तांत्रिको से झाड़फूंक कराने पर ज्यादा यकीन करते है।

आपको बता दें कि महोबा जिले के कुलपहाड़ अंतर्गत दरियार सिंह के खुड़ा निवासी गुलाब सिंह की 22 वर्षीय पुत्री संध्या यादव को कल खेत में कार्य करते समय बिच्छू ने काट लिया था। उसके परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले कर आए थे। उसे जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, पर जब सरकारी डॉक्टरों के इलाज से कोई फायदा नही हुआ तो फिर तांत्रिको को बुला कर युवती का इलाज करवाया गया। पीड़ित महिला का कहना है कि उसे बिच्छू ने काट लिया था, वो कल यहाँ भर्ती हुई थी मगर इलाज के बाद भी उसे लाभ नहीं मिला, वो बताती है कि कल एक तांत्रिक ने उसे झाड़ा था। आज दो तांत्रिक बाबाओं ने इमरजेंसी वार्ड में आकर इलाज किया है और इससे उसे आराम भी मिला है।

वहीँ बिच्छू के काटने से चितइयन गांव निवासी रामदास भी अस्पताल पहुंचा थे। उन्होंने भी इस महिला की देखा देखी आराम न मिलने पर तांत्रिक से इलाज करा डाला। रामदास बताता है कि अस्पताल के डॉक्टर ने आठ इंजेक्शन लगाए पर उसे आराम नहीं मिला। इंजेक्शन से ज्यादा तांत्रिक की झाड़फूक से ही आराम मिला है704bee5155fd1dc6bb6ee65a9648827f10102c07c6540edaeb4e9e7a63dd2e20.0 console corptech

डॉक्टर को भनक तक नहीं

अस्पताल में मौजूद जिम्मेदार भी तांत्रिकों के प्रवेश पर चुप्पी साधे हुए है। जहाँ एक तरफ तांत्रिक मरीजों का अस्पताल के अंदर इलाज कर रहे थे, वहीँ ड्यूटी में तैनात डॉक्टर वरुण कुमार को इसकी भनक तक नहीं लगी। उनकी माने तो उन्हें नहीं पता कि अस्पताल में तांत्रिकों ने मरीज का इलाज किया है।

Leave a Reply