BIG NEWS – पूरे राज्य में बंद होंगे स्कूल? कारों पर भी लगेगी रोक? राजधानी में छा रहा बड़ा संकट

नई दिल्ली: बीते साल भी नवंबर के आखिर में प्रदूषण काफी बढ़ गया था। तब सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा था कि खतरनाक प्रदूषण के बीच बच्चों को स्कूल जाने के लिए मजबूर क्यों किया जा रहा है..

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। यहां मंगलवार से धुंध और धुएं की परत जमी हुई है। ऐसे में बच्चों को स्कूल भेज रहे माता-पिता भी उनकी सेहत को लेकर सोच में पढ़ गए हैं। सवाल उठ रहे हैं कि अगर प्रदूषण ऐसे ही बना रहा तो क्या स्कूल भी बंद हो सकते हैं? पिछले साल भी वायु प्रदूषण गंभीर स्थिति में पहुंचने के बाद स्कूलों को बंद करने की नौबत आ गई थी।

बीते साल भी नवंबर के आखिर में प्रदूषण काफी बढ़ गया था। तब सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा था कि खतरनाक प्रदूषण के बीच बच्चों को स्कूल जाने के लिए मजबूर क्यों किया जा रहा है? इसके बाद 2 दिसंबर 2021 को दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने आदेश जारी किया गया था। उस दिन दिल्ली में AQI 350 के करीब, नोएडा में 500 से ज्यादा था।

Leave a Reply