ब्रेकिंग – दरवाजा खटखटाते रहे पुलिस वाले, शौचायल की खिड़की तोड़कर भाग निकला कैदी, जानिए पूरा मामला…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के देवरिया जिल में पुलिस की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां 1 नवंबर की रात पुलिस हिरासत से एक कैदी भाग गया. इस घटना के बाद से पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई. भागे कैदी को पकड़ने के लिए पुलिस ने चारों ओर नाकेबंदी कर दी, मगर अब तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही उसे अरेस्ट कर लिया जाएगा. फरार कैदी ने प्रेमिका के भाइयों को फंसाने के लिए महिला का क़त्ल किया था. जिसके बाद से वह जेल में बंद था.

जेल अधीक्षक भोला नाथ मिश्रा ने मीडिया से बताया है कि 31 अक्टूबर की रात को इसकी कैदी की तबियत अचानक बिगड़ गई थी. उसके मुंह से खून आने लगा था. जिसके बाद फ़ौरन ही उसे देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया था. सुरक्षा के लिहाज से जेल के दो सिपाही भी तैनात किए गए थे, मगर मंगलवार एक नवंबर को रात 8 बजे के करीब, यह कैदी सिपाहियों को शौचालय जाने के नाम पर चकमा देकर भाग निकला. शौचालय जाने के बाद जब वो बहुत देर तक बाहर नहीं आया, तो पुलिस के सिपाहियों ने दरवाजा खटखटाया. आवाज ना आने पर दरवाजे को तोड़ा गया. लेकिन अंदर खिड़की टूटी हुई थी और कैदी फरार हो चुका था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *