CG मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे.. चोरी किया सामान भी बरामद.. देंखे 

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी अंतर्गत पेन्डारी ग्राम पंचायत मे शिव मन्दिर से हुये मुर्ति चोरी के मामले मे पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है ।पुलिस ने 6 घण्टे के अंदर मुर्तियों सहित आरोपी को धर दबोचा है । डागस्क्वायड की मदद से जब पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली तो मुर्तियां भी घर से बरामद हो गयी हैं। प्रार्थी विश्वनाथ कुशवाहा पिता स्व. रघुनंदन कुशवाहा निवासी ग्राम पेण्डारी (तनवारीपारा) रिपोर्ट दर्ज कराया कि मध्य रात्रि को ग्राम पंचायत पेण्डारी के तनवारी पारा में स्थापित शिव मंदिर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा मूर्ति और करीब 7,000 रूपये को चोरी कर ले गये है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक के निर्देशन तथा एसडीओपी वाड्रफनगर अभिषेक झा एवं थाना प्रभारी बसंतपुर कृष्णा पाटले के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी विनोद पासवान के द्वारा पतासाजी हेतु विशेष मुखबीर से पूछताछ कर एवं डॉग स्क्वायड बुलाकर पतासाजी करने पर संदेही शिवमंगल मरावी पिता रूपन निवासी ग्राम पेण्डारी तनवारी पारा से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया गया तथा चोरी गये माल को बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 379 295 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस कार्यवाही में विनोद पासवान चौकी प्रभारी वाड्रफनगर, सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा, आरक्षक हरिशंकर साय, शिवकुमार पटेल, जुगेश जायसवाल, राम पुकार, रामकलेश्वर, एम. टी. आर. रोशन उइके शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *