CG ब्रेकिंग – कटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर यात्रा पर निकले युकां अध्यक्ष…देंखे
कोरबा । छत्तीसगढ़ के कटघोरा इलाके को जिला बनाने की मांग तेजी से हो रही है। जिसके लिए यूकां अध्यक्ष 210 किलोमीटर की यात्रा पर निकल गए है। वे कल तक राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। CM ने कटघोरा में ADM और ASP पदस्थ करने की घोषणा की थी। 6 महीने बीत जानें के बाद इस दिशा में कोई विशेष कार्रवाई नहीं हुई।
कटघोरा वासी चुनाव से पहले कटघोरा को जिला बनाने की मांग कर रहे है। गौरतलब है कि साल 2023 में राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसकी तैयारी में बीजेपी कांग्रेस जुट गई है।