CG ब्रेकिंग – सरकारी गोदाम में लगी आग, 25 हज़ार बारदाने जले.. जांच पर टिकी सबकी नजर
छग भिलाई । राज्य में 1 नवंबर से धान खरीदी शुरु हो गई है। प्रदेश के किसानों के चेहरे में रौनक लौट आई है। इसी बीच एक बुरी खबर निकल कर सामने आई है। भिलाई के सहकारी समिति सोरम गोदाम में अचानक आग लग गई। जिसके कारण गोदम में मौजूद 25 हज़ार बारदाने जलकर खाक हो गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगड़े की टीम मौके पर पहुंची और 4 घण्टे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। यह पूरा मामला पाटन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है