OMG!! पिता ने बेटी की टीचर को भेजा लव लेटर, आरोपी धराया.. FIR दर्ज
इलाके में हर किसी को हैरान कर दिया. बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने अपनी बेटी की स्कूल टीचर को ही लव लेटर भेज दिया. इस घटना ने इलाके में हर किसी को हैरान कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि लड़की का पिता उसे परेशान करता है साथ ही अश्लील हरकत भी करता है. मना करने धमकाता है और रुपयों की डिमांड करता है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धारओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया है. यह घटना गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव के सरकारी स्कूल की है. महिला टीचर ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके स्कूल में एक बच्ची पढ़ती है और उसका पिता रोज उसे स्कूल आने-जाने के दौरान परेशान करता है. जब भी इसका विरोध करती हूं तो वो बिना बात के पैसों की डिमांड करने लगता है. हाल ही में उसने धमका कर उससे कुछ पैसे भी वसूले. लड़की के पिता को कई बार स्कूल में बुलाकर समझाया भी गया. पर वो नहीं माना और कुछ दिन पहले अपनी बेटी के हाथ लव लेटर भेज दिया. पीड़ित टीचर ने पुलिस को यह भी बताया कि वो बुधवार को स्कूल के आसपास धारदार हथियार लेकर घूम रहा था. तुरंत ही उसने 1090 और पुलिस को सूचना दी. स्कूल आने-जाने के दौरान वो उसे घूर-घूर कर देखता है. फिलहाल महिला टीचर की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया. आरोपी की इस हरकत से महिला टीचर में डर बैठ गया है. इस मामले पर SP अभिनंदन ने बताया कि गिरवां थाना क्षेत्र के इलाके में एक महिला टीचर ने गांव के एक व्यक्ति की शिकायत दर्ज कराई है. जो उसके साथ अभद्रता करता है और लव लेटर भी भेज दिया. शिकायत मिलते ही केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.