एक बार फिर महंगाई की मार: 4 बार रेपो रेट में बढ़ोतरी के बावजूद महंगाई क्यों नहीं आई काबू…सरकारे GST बटोरने में व्यस्त

RBI ने रुटीन मीटिंग से अलग हटकर मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की स्पेशल मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास के अलावा एणपीसी के सदस्य माइकल देवव्रत पात्रा, राजीव रंजन शशांक भिडे, आशिमा गोयल और जयंत आर वर्मा शामिल हुए। मीटिंग के बाद RBI अपनी रिपोर्ट सरकार को सौपेंगी। RBI ने बताया कि उन्होंने RBI एक्ट के सेक्शन 45ZN और Regulation 7 of RBI MPC and Monetary Policy Process Regulations, 2016 के तहत ये बैठक बुलाई है।

RBI MPC की इस एडिशनल मीटिंग में महंगाई को काबू में पाने में अपनी असफलता पर सरकार को जवाब देगी। दरअसल आरबीआई ने लगातार 4 बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है, लेकिन बावजूद इसके देश में महंगाई काबू नहीं हो पा रही है, जिसे लेकर सरकार ने जवाब मांगा था। देश में महंगाई दर आरबीआई ने अनुमान से ज्यादा है। देश में खुदरा महंगाई दर 6 फीसदी से ऊपर है। जिसके बाद आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी को अपनी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपना है।

Leave a Reply