CG ब्रेकिंग – पति ने सिर पर शील पत्थर मारकर कर पत्नी की कर दी हत्या, जानिए पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से हत्या का मामला सामने आया है। रिश्तेदार के यहां शराब के नशे में चूर पत्नी नाचने लगी। पति के मना करने पर दोनों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान पति ने अपनी पत्नी के सिर पर शील पत्थर से मारकर हत्या कर दी. वहीं घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
कोतवाली टीआई नरेश चौहान के अनुसार, पति-पत्नी रिश्तेदार के यहां छट्टी मनाने गए थे. इस दौरान पत्नी ने वहां पर शराब पी ली और नाचने लगी. जिस पर पति ने मना किया. घर आकर डमरू ग्राम मे बीती रात पति-पत्नी के बीचबीइसी बात पर विवाद हुआ. जिस पर पति ने शील पत्थर उसके सिर पर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और आरोपी पति को हिरासत मे ले लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.