ब्रेकिंग: भारत के पहले मतदाता श्याम शरण नेगी का निधन, 106 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस…

शिमला – भारत के पहले वोटर मास्टर श्याम शरण नेगी का निधन हो गया है. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के कल्पा में अपने घर में उन्होंने गुरुवार देर रात को अंतिम सांस ली. किन्नौर के डीसी आबिद हुसैन ने मास्टर नेगी के निधन की पुष्टि की है. नेगी 106 साल के थे और देश में पहली बार हुए चुनाव में सबसे पहले उन्होंने मतदान किया था. उनका जन्म 1917 में हुआ था और उनको देश के सभी 16 लोक सभा चुनाव के साथ स्थानीय चुनावों में वोट डालने का गौरव हासिल था।

Leave a Reply