CG ब्रेकिंग – चना-मुर्रा बेचने वाले को मारकर कुएं में फेंकी लाश, सिगरेट के मांग रहा था पैसे
रायपुर के माना इलाके में हुए अंधे कत्ल के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 4 नवंबर को सड़क किनारे चना मुर्रा बेचने वाले बिरेंद्र बर्मन की दो युवकों ने हत्या कर दी। जिस पर थाना माना में मर्ग क्रमांक 50/22 धारा 174 जा.फौ. दर्ज कर जांच में लिया गया। हत्या के आरोपी रूपेश यादव और कोमल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना स्थल से प्राप्त भौतिक साक्ष्यों के आधार पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में रूपेश यादव से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि दिनांक घटना को रात्रि में वह और उसका अन्य साथी कोमल यादव घटना स्थल के पास जहां मृतक बीरेन्द्र बर्मन चना मुर्रा बेचने का दुकान लगाये हुए था। वहां से वे दोनों खाने-पीने का सामान खरीदने के लिये गये, कोमल यादव ने मृतक बीरेन्द्र बर्मन से सिगरेट मांगा जिस पर मृतक द्वारा कोमल यादव को सिगरेट दिया गया तथा पैसे की मांग की गई।
जिस पर दोनों ने पैसे नही है कल देंगे कहते हुए मृतक बीरेन्द्र यादव से वाद विवाद तथा मारपीट करने लगे, इसी बीच कोमल यादव उर्फ भुरवा ने आवेश में आकर घटना स्थल के पास में रखें ईंटनूमा पत्थर से मृतक के सिर तथा गर्दन पास वार कर मृतक को गिरा दिया तथा रूपेश यादव ने डण्डे से वार करते हुए अपने पास रखें गमछे से मृतक का गला दबाकर दोनों ने मृतक की हत्या कर दी तथा स्वयं की पहचान छिपाने के उद्देश्य से घटना स्थल के पास ही स्थित कुएं में मृतक के शव को फेंक दिया। जिसमें उनका हेयर बैण्ड, चप्पल तथा गमछा घटना स्थल में गिर गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त अन्य आरोपी ग्राम बनरसी निवासी कोमल यादव को भी पकड़ा गया।
आरोपी के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 281/22 धारा 302, 201 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।