प्रदेश में फिर से बदला मौसम का मिजाज, रात और दिन के तापमान में हुई बढ़ोतरी, IMD ने किया अलर्ट

भोपाल//मध्यप्रदेश फिर से मौसम में बदलाव हुआ है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते प्रदेश में ठंडी हवा रुक गई है। जिसके चलते रात और दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। वहीं अगले कुछ घंटों में कहीं-कहीं बारिश की भी संभावना है

मौसम विभाग की माने तो हवाओं का रुख उत्तरी होने से ठंड पड़ेगी। हालांकि अभी इंतजार करना होगा। बता दें कि बीते सप्ताह बादल साफ होने की वजह से ठंड में बढ़ोतरी हुई थी। वहीं आज से वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है।

राजधानी भोपाल समेत अन्य शहरों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर दिख रहा है। भोपाल में रात और दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने से ठंड का एहसास खत्म हो गया है। वहीं आज सुबह से हल्के बादल छाए रहे। वहीं अन्य जिलों में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है।

Leave a Reply