CG ब्रेकिंग – टायर के ट्यूब में छिपा कर ले जा रहे थे गांजा, दो आरोपी गिरफ्तार 40 किलो गांजा जब्त…

बालोद – छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पुलिस ने लाखों की गांजा तस्करी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बालोद पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। आंधप्रदेश के बोलेरो वाहन में कर रहे थे तस्करी। नया टायर / स्टेपनी के ट्युब को निकाल कर 18 पैकेट में कुल 40.150 कि. ग्राम गांजा को छिपा कर रहे थे। बोलेरो वाहन AP 39 H8296 में अवैध गांजा का परिवहन।