CG ब्रेकिंग – प्रधानाचार्य की भारी लापरवाही कक्षा 7वी के बच्चों से कटवाई लकड़ी…

जनकपुर : नए जिले एमसीबी के जनकपुर विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ में पत्रकारों की टीम पहुंची। जहां स्कूल के प्रधानाचार्य कृपाल मिंज कक्षा 7वी के बच्चों से कुल्हाड़ी से लकड़ी कटवाने का कार्य कराते पाया गया। जिसको लेकर जब प्रधानाचार्य से सवाल किया गया तो वो काफी क्रोधित हो गए और सारा गुस्सा पत्रकारों पर ही उतार दिया। एचएम मिंज का कहना था की मध्यान भोजन बनाने वाले रसोइया संघ हड़ताल में हैं ऐसे में मेरे को खुद खाना बनाना पड़ रहा हैं और बच्चों से काम नहीं करवाऊंगा तो काम कौन करेगा?? एचएम यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने पत्रकारों को ही खाना बनाकर जाने का फरमान दे दिया। एचएम मिंज का कहना था कि अगर पत्रकार नही आते तो यह मामला खुलता ही नहीं न ही कोई परेशानी खड़ी होती। दरअसल मामला पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ का हैं जहां मध्यान भोजन बनाने वाले कर्मचारियों के हड़ताल में जाने के कारण स्कूल में मध्यान भोजन बनवाने की जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन पर आ गई हैं और मध्यान भोजन बनवाने का कार्य स्कूल के प्रधानाचार्य कृपाल मिंज स्कूली बच्चों से करवा रहे थे। जिसकी जानकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण कुमार शर्मा को दी गई जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए बीईओ द्वारा दोषी शिक्षक के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया गया हैं।

Leave a Reply