कोरिया (MCB) में कलेक्टर आदेश द्वारा रखे गये 2020 से पंचायत डाटा आपरेटर एवं सफाई कर्मचारी बीते तीन वर्ष हो चुके हैं और अभी तक कलेक्टर दर मानदेय नहीं दिया जा रहा है.. चूकि हर ब्लाक में अलग अलग क्षेत्र के अनुसार मासिक वेतन दिया जा रहा है आख़िर कार यह भेदभाव क्यों किया जा रहा है?

कोरिया (MCB) में कलेक्टर आदेश द्वारा रखे गये 2020 से पंचायत डाटा आपरेटर एवं सफाई कर्मचारी बीते तीन वर्ष हो चुके हैं और अभी तक कलेक्टर दर मानदेय नहीं दिया जा रहा है.. चूकि हर ब्लाक में अलग अलग क्षेत्र के अनुसार मासिक वेतन दिया जा रहा है आख़िर कार यह भेदभाव क्यों किया जा रहा है।
कोरिया में मुख्यमंत्री दौरा में भी आपरेटरों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था ,
कलेक्टर और मुख्यमंत्री जी के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया था जिसका अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रहा है। पंचायत सचिव सरपंच को वेतन बढ़ाने को लेकर बोलने पर बोला जाता है हमें जितना बोला गया है उतना ही देंगे या फिर दुसरा जाॅब देख लो।
आखिर कार आपरेटरों के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है।
शासन प्रशासन कब तक कलेक्टर दर से मासिक वेतन देने में सक्षम होंगे।
आज के महंगाई में 2500 रूपये कहाँ तक सही है। आपरेटरों को कलेक्टर दर मानदेय का बेसब्री से इंतज़ार है।
कोरिया (MCB)IMG 20221110 WA0072 console corptech

Leave a Reply