नाबालिक लड़की से शादी करने का आरोपित गिरफ्तार
गुवाहाटी, 10 नवंबर । गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस की टीम ने चाइल्ड लाइन के सहयोग से नाबालिक बच्ची के साथ शादी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने गुरुवार को बताया कि चाइल्ड लाइन की सूचना पर कार्रवाई करते हुए वशिष्ठ थाना की एक पुलिस टीम ने सावकुची की एक नाबालिग लड़की से शादी करने के आरोपित मुकालमुआ के नबजीत कलिता को गिरफ्तार किया है।पुलिस इस संबंध में स्वतः संज्ञान के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।