CG कोरिया – खनिज अमला द्वारा रेत, गिट्टी और कोयले के अवैध परिवहन पर की गयी बड़ी कार्यवाही..कुल 117108 रुपए लगाया गया अर्थदण्ड.. देंखे
कोरिया नवम्बर 2022/ कलेक्टर के निर्देश पर सहायक खनि अधिकारी एवं खनि अमला द्वारा खनिजों के अवैध उत्खन्न एवं परिवहनकर्ता के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही किया जा रहा है, इसी तारतम्य में दिनांक 09 नवम्बर 2022 को खनि निरीक्षक एवं खनि अमला द्वारा तहसील बैकुण्ठपुर एवं पटना क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें खनिज रेत की 03 एवं खनिज गिट्टी का 01 वाहन एवं 11 नवम्बर 2022 को खनिज कोयले का 01 वाहन (407) को अवैध परिवहन करते पाया गया। उक्त वाहनों को जप्त कर समीपस्थ थाना पटना एवं चरचा की सुपुर्दगी में दिया गया है।
उक्त वाहन मालिकों पर अर्थदण्ड की कुल एक लाख सतरह हजार एक सौ साठ रूपये प्रस्तावित किया गया है।
विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खननकर्ता एवं परिवहनकर्ता के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, तथा आगे भी विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खननकर्ता एवं परिवहनकर्ता के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जरी रहेगी।