CG ब्रेकिंग: ट्रक चोरी करने वाले शातिर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार…
बलौदाबाजार/भाटापारा – पुलिस ने ट्रक चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने मंडी के पास लिंक रोड भाटापारा में रोड के किनारे खड़ी ट्रक को चोरी किया था. आरोपियों से घटना में इस्तेमाल 1 मोटर सायकल, 1 बलेनो कार, 1 महिंद्रा विरेटो, 6 नग मोबाईल जब्त किया गया है. वही प्रकरण में चोरी किये गये ट्रक को उडीसा राज्य के अंगुल से बरामद किया गया है.
1.हैदरअली पिता स्व: कमरूद्दीन उम्र 25 साल निवासी नया बस स्टैण्ड के पास तखतपुर जिला बिलासपुर 2. उत्तम साहू पिता देवाप्रसाद साहू उम्र 22 साल निवासी भथरी थाना जरहागांव जिला मुंगेली 3. अशोक श्रीवास उर्फ सोनू पिता पंचराम श्रीवास उम्र 28 साल निवासी वार्ड नं 12 कॉलेजपारा तखतपुर थाना तखतपुर जिला बिलासपुर 4- राजेन्द्र रजक उर्फ कल्लू पिता रामकुमार रजक उम्र 25 साल निवासी नर्मदा डिंडोल थाना कोटा जिला बिलासपुर 5- राकेश प्रधान पिता सुमंत प्रधान उम्र 21 साल निवासी प्रतापपुर थाना अण्डपा जिला अंगुल उडीसा 6 अश्वनी पटेल पिता सियाराम पटेल उम्र 34 साल निवासी पाठक पारा तखतपुर हाल बोहडा थाना हड़पा जिला अंगुल उड़ीसा