बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, स्कूलों में रहेगी छुट्टी, इस वजह से प्रशासन ने जारी किया आदेश

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ मंदिर के कपाट 19 नवंबर को बंद हो रहे हैं और इस दिन पूरे चमोली जिले में अवकाश रहेगा। यहां जारी एक आदेश में चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने 19 नवंबर को जिले में विवेकाधीन अवकाश घोषित किया है।

– आदेश में कहा गया है कि जनभावनाओं और आस्था को ध्यान में रखते हुए 19 नवंबर को बदरीनाथ के कपाट बंद होने तथा धाम में भगवान बदरी विशाल के वर्ष में होने वाले अंतिम दर्शनार्थ जिलाधिकारी की ओर से स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है ।

गढवाल हिमालय के चारधाम के नाम से प्रसिद्ध तीन अन्य धामों- केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट पहले ही बंद हो चुके हैं। बदरीनाथ के कपाट बंद होने के साथ ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा का समापन हो जाएगा। यू

Leave a Reply