CG – सरपंच के भाई की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या, नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम…
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने मंगलवार की रात एक गांव के सरपंच के भाई की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि, युवक का पहले अपहरण किया, फिर जंगल में लेकर गए, जहां उसकी हत्या कर दी। मामले की पुष्टि कांकेर के SP शलभ सिन्हा ने की है। आमाबेड़ा थाना क्षेत्र की घटना है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के नक्सल प्रभावित गांव हुर्रापिंजोडी में माओवादियों ने वारदात को अंजाम दिया है। इस गांव के सरपंच के भाई के घर देर रात 5 से 6 की संख्या में माओवादी घुसे, जिसके बाद युवक का अपहरण कर उसे अपने साथ लेकर चले गए। फिर गांव के ही जंगल में धारदार हथियार से युवक का गला रेतकर उसे मार दिया गया।
वारदात को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने शव को गांव में ही फेंक दिया। फिर जंगल की तरफ लौट गए। सुबह इलाके के ग्रामीणों ने इस वारदात की जानकारी पुलिस को दी। आमाबेड़ा थाना से जवानों की एक टीम मौके के लिए रवाना हुई है। फिलहाल मृतक का नाम अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस अफसरों का कहना है कि, जब जवान लौटेंगे तभी मामले के मारे में पूरी जानकारी मिल पाएगी।