भीषण हादसा : तेज रफ्तार कार पोल से टकराई, चालक की मौके पर ही मौत हो गई
जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पोल से टकराने के बाद खेत में जा घुसी. हादसा इतना भयानक था कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि, बागबाहरा से महासमुंद आ रही कार एमएच 353 पर झालखम्हरिया के पास अनियंत्रित होकर पोल से टकराकर खेत में जा घुसी. हादसे में कार चालक नितेश मार्टीन निवासी बागबाहरा की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.