कीमत 40 लाख से ज्यादा…पुलिस का एक्शन, हेलमेट को देखकर लोगों की आंखें फटी रह गई

उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से 46 लाख रुपए कीमत की आधा किलो हेरोइन बरामद की है. इसे वह अपने हेलमेट में छुपा कर ले जा रहा था. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार तस्कर के नेटवर्क को खंगाल रही है. दरअसल, इन दिनों चंदौली पुलिस मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ मुहिम चला रही है. इसी क्रम में चंदौली कोतवाली की पुलिस और जिले की स्वाट टीम को सूचना मिली कि बिहार के कैमूर का रहने वाला युवक हेरोइन की खेप लेकर आ रहा है. मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने बुधवार कि शाम चंदौली कोतवाली क्षेत्र के नवही पुलिया के पास घेराबंदी की. इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर एक बाइक सवार को पकड़ लिया. पुलिस ने बाइक सवार की तलाशी ली. मगर पुलिस को किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. इसके बाद पुलिस पूछताछ के लिए पकड़ कर इसे थाने ले आई. थाने में युवक ने अपना हेलमेट उतारा और पुलिस ने जब हेलमेट को चेक किया तो हैरान रह गए. कैमूर का रहने वाला श्याम कुमार ने अपने हेलमेट के अंदर वाली हिस्से में पॉलिथीन की मदद से हीरोइन छुपा रखा था. पुलिस के अनुसार हेलमेट से 462 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है. इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 46 लाख रुपए बताई जा रही है. पूछताछ में तस्कर ने पुलिस को बताया कि हेरोइन को उसने गाजीपुर के किसी व्यक्ति से लिया था. इसको गाजीपुर से वाराणसी में किसी डिलीवरी देना था. पुलिस का दावा है कि इस गैंग से जुड़े हुए अन्य सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले में चंदौली के एडिशनल एसपी विनय कुमार ने बताया, “चंदौली जनपद में मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. मादक पदार्थो की बरामदगी और इससे जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सीओ सदर के नेतृत्व में स्टीम प्रभारी और इंस्पेक्टर चंदौली की टीम ने एक अंतरराज्यीय तस्कर को नवही पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है. जिसका नाम श्याम कुमार गुप्ता है. इनकी आपराधिक इतिहास और बाकी गतिविधियों की छानबीन की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *