सीईओ का बड़ा एक्शन: 3 सचिव निलंबित, 9 सेक्रेटरी, 23 रोजगार सहायक और 6 सब इंजीनियर्स को नोटिस…

अनूपपुर।। जिले में कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर प्रशासन ने अपनी नजर टेढ़ी कर ली है। यही कारण है कि जिला पंचायत सीईओ ने 3 लापरवाह पंचायत सचिवों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही 9 पंचायत सचिवों, 23 रोजगार सहायकों और 6 उपयंत्रियों को नोटिस थमाया है। संतोषजनक जवाब ना मिलने पर इन पर भी कार्रवाई हो सकती है।

दरअसल, जिले की पुष्पराजगढ़ जनपद में ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान अनुपस्थित रहने पर 9 ग्राम पंचायतों के सचिव, 23 रोजगार सहायक और 6 उपयंत्री को मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने शोकॉज नोटिस जारी करते हुए 7-7 दिवस के वेतन की कटौती के निर्देश दिए गए हैं।

जिला पंचायत सीईओ ओहरिया ने बताया कि 23 ग्राम रोजगार सहायक और 6 उपयंत्रियों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है। वहीं कार्यों में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत करपा, हर्राटोला, बरसोंत और लेढरा के सचिवों को सस्पेंड किया गया है।

Leave a Reply