CG सूरजपुर: घर के अंदर ही युवक की संदिग्ध हालत में मिली लाश, हत्या बता रहे परिजन…
सूरजपुर।। जिले में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. आए दिन मारपीट और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को सूरजपुर के केवरा गांव में एक युवक की उसके घर पर ही संदिग्ध हालत में लाश मिली है. मृतक के शरीर में कई जगह चोट के निशान मिले हैं. जिससे परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह ने बताया “प्रतापपुर थाना क्षेत्र के केवरा गांव में 30 वर्षीय संतोष देर रात घर पहुंचा. परिजनों ने बताया रात को उसे घर आने के बाद किसी ने नहीं देखा. सुबह जब उसे उठाने के लिए कमरे में पहुंचे तो उसकी लाश पड़ी हुई थी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मृतक के शरीर में चोट के निशान है जिससे हत्या की आशंका है. प्रतापपुर पुलिस जांच कर रही है. छत्तीसगढ़ में दिनों दिन क्राइम बढ़ता जा रहा है. बिलासपुर के रतनपुर इलाके में बुधवार शाम एक युवक की लाश मिली. लाश जंगल में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. लाश की हालत देखने से 3 से 4 दिन पुराना लग रहा था।