CG सूरजपूर कत्ल की गुत्थी सुलझी: भाई-बहन और पिता ने मिलकर उतारा था मौत के घाट, हत्या की ये थी वजह…पढ़ें पूरी खबर
सूरजपुर।। जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केवरा में एक युवक के कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने मृतक के पिता, भाई व बहन को गिरफ्तार किया है। दरअसल मृतक आए दिन घरवालों से मारपीट विवाद करता था। इसी से तंग भाई-बहन ने उसकी पहले तो बेदम पिटाई की और हाथ-पैर पकडक़र बेड पर सुला दिया, फिर पिता ने तकिए से मुंह और नाक दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
29 दिसंबर को ग्राम केवरा निवासी नंदलाल चौधरी ने प्रतापपुर थाने में सूचना दी कि उसका बेटा संतोष चौधरी 28 दिसम्बर को दिन में झगड़ा करके घर का धान बिक्री करने को बोल रहा था। मना करने पर जबरन 2 बोरी धान बेच दिया। फिर रात में वापस आया और घर के सभी सदस्यों से धान का पैसा नहीं देते हो कहकर झगड़ा करने लगा। इसके बाद परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर चले गए। कुछ देर बाद संतोष घर से फिर कहीं चला गया तब वे सभी घर वापस आए और खाना खाकर सो गए। घर के दरवाजे को खुला छोड़ दिए, सुबह उठकर संतोष को जगाने गए तो वह मृत अवस्था में पड़ा मिला।
पिता की सूचना पर प्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंची व शव पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेजा। इसके बाद मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक के साथ उसके पिता, भाई व बहन द्वारा घटना दिवस को मारपीट की गई थी। इधर मृतक की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर लिया।
शक के आधार पर हिरासत में लिए गए परिजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में प्रतापपुर पुलिस द्वारा विवेचना की गई। पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के पिता नंदलाल चौधरी, भाई मनोज व बहन देवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो तीनों ने मृतक की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया।