मौत वाली सेल्फी: बंदरों के साथ फोटो लेने के लिए रोकी कार, पहाड़ से गिरकर गई युवक की जान…
पुणे।। कोकण की ओर जाते हुए पुणे के वरंधा घाट रोड पर बंदरों के साथ सेल्फी लेने के दौरान 500 फुट गहरी खाई में गिरने से 39 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी है. घटना मंगलवार शाम की है. एक अधिकारी ने बताया कि मृतक अब्दुल शेख का शव बुधवार तड़के बरामद किया गया।
भोर पुलिस थाने के निरीक्षक विठ्ठल डाबाडे ने बताया कि कार से कोंकण की ओर जा रहे शेख वरांधा घाट रोड पर वाघजई मंदिर के पास रुके. चारों ओर कुछ बंदर थे. ऐसे में बंदरों के साथ सेल्फी लेने की कोशिश में वह गहरी खाई में गिर गया. पुलिस स्थानीय सहयाद्री बचाव दल की मदद से शव को खाई से बरामद किया।