सरगुजा: लुण्ड्रा क्षेत्र के विभिन्न गोठानों का निरीक्षण करने गए जिला पंचायत सीईओ ने गिराई गाज..’एक सचिव निलंबित’ व तीन को नोटिस और दो सचिव को अन्य विकास खंड में स्थानांतरित करने का निर्देश जारी…पढ़ें पूरी खबर

अम्बिकापुर।। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप ने गुरुवार को लुण्ड्रा जनपद के का सघन दौरा कर कई गोठानो का अकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने गोठानो में गोबर खरीदी व वर्मी कंपोस्ट निर्माण कार्य मे लापरवाही पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए ग्राम पंचायत सिलसिला के सचिव को निलंबित करने तथा पड़ौली, कर्रा, एवं कोट के सचिव व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

जिला पंचायत सीईओ ने निरीक्षण के दौरान गोठानों में गोबर खरीदी एवं अन्य कार्य में रुचि नही लेने पर | पडौली सचिव किशोर कुमार गुप्ता को कारण बताओ नोटिस और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री के भगत को हटाने का निर्देश दियें कर्रा गौठान के सचिव को कारण बताओ नोटिस व ग्रामीण विस्तार अधिकारी श्रवण कुमार को हटाने ससोली गौठान के सचिव और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को खाद छनाई कर भंडारण करने के निर्देश दिए। वही डहौली एबुलंगा सचिव और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को अन्य विकास खंड में स्थानांतरित करने का निर्देश दिए। जरहाडीह सचिव को गौठान के कार्यो में सुधार लाने व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को हटाने के निर्देश दिये। ग्राम सिलसिला के सचिव श्री वंश बहादुर को निलंबित करने का निर्देश दिए गए है।Screenshot 2023 01 06 10 37 36 03 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 2 console corptech

निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि श्री पीएस दीवान, जनपद सीईओ श्री एस एन तिवारी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती विवियाना बेक सहित पीओ मनरेगा व सरपंच, सचिव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply