मर्डर ब्रेकिंग : रायपुर गैंगवॉर में 2 युवकों की दर्दनाक मौत, चाकू से सड़क पर दौड़ा कर किया हमला, जानें पूरा मामला…
रायपुर।। राजधानी से बड़ी ख़बर सामने आ रही जिसमें युवकों की गैंग ने सड़क पर दौड़ाकर 2 युवक को चाकू से मारा। जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात रायपुर में गैंगवार हो गया। 10-12 लड़कों का ग्रुप आपस में भिड़ा, और लड़ाई इतनी बड़ती गई की युवकों ने एक दूसरे की जान की परवाह ना करते हुए चाकुओं से एक दूसरे पर हमला किया। इस वारदात के दौरान दो युवकों को अपनी जान गवानी पड़ी और मौके पर ही दोनों की बेरहमी से मौत हो गई। दो की मौत की वजह से देर रात तक पुलिस के अफसर जवान बदमाशों को पकड़ने में लगे रहे।
कुछ युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ये घटना दलदल सिवनी इलाके में हुआ। जानकारी के मुताबिक सतनामी पारा नाम के मोहल्ले में युवकों का दो गुट भिड़ गया । चाकूबाजी और मारपीट के पुराने मामलों में शामिल लड़कों ने एक दूसरे को पीटा और चाकू से वार किए। इस हमले में जितेंद्र डहरिया और गोकुल निषाद नाम के युवक के पेट और सीने में चाकू से कई हमले किए गए। एक की अस्पताल में तो दूसरे की मौके पर ही मौत हो गई।