गांव के किसान ने की शिकायत: नप गए पंचायत सचिव, सीएम भूपेश बघेल ने किया सस्पेंड…

कोरबा।। सीएम भूपेश बघेल आज भेंट मुलाकात के तहत आज कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा के दौरे पर हैं। इस विधानसभा के ग्राम नोनबिर्रा में सीएम भूपेश ने चौपाल लगाई और लोगों से बातचीत कर सरकारी योजनाओं का फीडबैक लिया। बातचीत के दौरान एक किसान ने ग्राम पंचायत सचिव की शिकायत की। सीएम भूपेश ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया।

नोनबिर्रा गांव में सीएम ने ग्रामीणों और विधायक की मांग पर की कई घोषणाएं की। सीएम ने ऐलान किया कि पूर्व माध्यमिक शाला मुड़पार का उन्नयन कराया जाएगा। वहीं 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास का भी यहां निर्माण कराया जाएगा। नोनबिर्रा में आदिमजाति सेवा सहकारी समिति (नया लैम्पस) का निर्माण, खलारी जलाशय का जीर्णोद्धार, नोनबिर्रा के शिवसागर तालाब का उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके साथ शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दर्जा और बोइदा गांव में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा।

Leave a Reply