सरकारी नौकरी: छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग सूरजपुर में विभिन्न पदों पर भर्ती…पढ़ें पूरी खबर

सूरजपुर।। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिले में संचालित अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति / संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 28 जनवरी 2022 तक वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य सभी जानकारी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, एवं आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।

पदों के नाम –

• व्याख्याता

• शिक्षक

• सहायक शिक्षक

•  प्रयोगशाला सहायक

पदों की संख्या – कुल 19 पद

विभाग का नाम – कार्यालय कलेक्टर/अध्यक्ष, , स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जिला- सूरजपुर (छ.ग.)

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

•आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 23-01- 2023

•आवेदन करने की अंतिम तिथि – 28-01-2023

वॉक-इन-इन्टरव्यू का दिनांक, समय व स्थान

•दिनांक 27/01/2023 स्थान :- जिला पंचायत सभाकक्ष

•सूरजपुर समय:- प्रात: 09.00 बजे से ( पंजीयन)

•दिनांक 28/01/2023 स्थान :- जिला पंचायत सभाकक्ष

•सूरजपुर समय:- प्रात: 09.00 बजे से (पंजीयन )

शैक्षिक योग्यता:-

व्याख्याता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य संकाय से स्नातकोत्तर की उपाधि अंग्रेजी माध्यम (एकाउन्टेन्सी सहित वाणिज्य / कास्ट एकाउन्टिंग / फाइनेन्सियल एकाउन्टेसी मुख्य विषय के रूप में रहा हो।) में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण एवं बी. एड. प्रशिक्षण अनिवार्य

किसी मान्यता प्राप्त वि.वि. से वनस्पती शास्त्र / प्राणीशास्त्र / माईक्रोबाईलोजी / जैव प्रोद्योगिकी (बायो टेक्नोलॉजी / आणविक जीव विज्ञान ( मालिकुलर बायोलॉजी) /पादप कार्यिकी (प्लांट फिजीयोलॉजी) तथा स्नातक स्तर पर प्राणीशास्त्र अथवा वनस्पती शास्त्र विषय रहा हो, में स्नातकोतर न्यूनतम द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण एवं बी.एड. प्रशिक्षण अनिवार्य।

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इतिहास / भूगोल / अर्थशास्त्र अथवा राजनीति | विज्ञान विषय से स्नातकोत्तर की उपाधि अंग्रेजी माध्यम में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण एव बी.एड. प्रशिक्षण अनिवार्य।

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित / एप्लाईड गणित विषय से स्नातकोत्तर की उपाधि अंग्रेजी माध्यम में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण एवं बी. एड. प्रशिक्षण अनिवार्य।

शिक्षक – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी संकाय से (अंग्रेजी साहित्य स्नातक स्तर पर एक विषय रहा हो ) स्नातक की उपाधि अंग्रेजी माध्यम में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण एव बी. एड. प्रशिक्षण अनिवार्य।

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित विषय के साथ निम्न में से कोई दो विषय- (भौतिक / रसायन / इलेक्ट्रानिक्स/कम्प्यूटर साईन्स / सांख्यिकी, सैन्य विज्ञान / भू-गर्भ विज्ञान स्नातक स्तर पर हो ) में स्नातक की उपाधि अंग्रेजी माध्यम में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण एवं बी.एड. प्रशिक्षण अनिवार्य।

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से (इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र अथवा राजनीति विज्ञान में से एक विषय अनिवार्य होगा) से स्नातक उपाधि अंग्रेजी माध्यम में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण एवं बी. एड. प्रशिक्षण अनिवार्य।

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान समूह (जीव विज्ञान / रसायन / वनस्पति शास्त्र / सैन्य विज्ञान एवं भू-गर्भ विज्ञान में से कोई दो विषय स्नातक स्तर पर हो) में स्नातक उपाधि अंग्रेजी माध्यम में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण एव बी.एड. प्रशिक्षण अनिवार्य।

सहायक शिक्षक – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेण्डरी (10+2) कला / वाणिज्य संकाय में अंग्रेजी माध्यम से न्यूनतम द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण एवं डी. एड. / डी.एल.एड. प्रशिक्षण अनिवार्य।

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेण्डरी (10+2) अंग्रेजी माध्यम से न्यूनतम द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण एव डी. एड./ डी.एल.एड. प्रशिक्षण अनिवार्य।

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेण्डरी (10+2) हिन्दी माध्यम से न्यूनतम द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण एवं डी.एड./ डी.एल.एड. प्रशिक्षण अनिवार्य।

प्रयोगशाला सहायक – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेण्डरी (10+2) में गणित / जीव विज्ञान के साथ उत्तीर्ण न्यूनतम द्वितीय श्रेणी अंग्रेजी माध्यम से ।

आयु सीमा:-

छ.ग. सिविल सेवा (संविदा भर्ती नियम) 2012 के अनुसार दिनांक 01.01.2023 की स्थिति में अभ्यर्थी को न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होना चाहिए। अजा/अजजा / अपिव / निःशक्त आवेदकों को छ. ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी समय-समय पर आयु सीमा में छूट संबंधी आदेश निर्देश लागू होगे। आरक्षित वर्ग के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।

How To Apply For CG Education Department Surajpur Recruitment 2023

इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र भर कर वॉक-इन-इन्टरव्यू के लिए जिला पंचायत कार्यालय सूरजपुर में समस्त आवश्यक दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रति एवं मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित हो सकते हैं।

 

Leave a Reply