ब्रेकिंग न्यूज़: बजट में आदिवासी समुदाय के लिए बड़ा ऐलान, 15 , हजार करोड़ रुपये के योजना की घोषणा…

नई दिल्ली।। लोकसभा सदन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज केंद्रीय बजट पेश (Union Budget 2023) कर रही हैं. यह बजट आम जनता के साथ-साथ सरकार के लिए भी अहम है. क्योंकि अगले साल लोकसभा चुनाव होने को हैं. ऐसे में इस बजट के जरिये मतदाताओं को साधने की कोशिश है. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने इस बार के बजट में आदिवासी समुदाय के लिए महत्वपूर्ण जगह दी है. वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से आदिवसी समुदाय के लिए नई योजना शुरू होगी।

रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये का बजट (Railway Budget) वित्त मंत्री ने बताया कि विशेष रूप से जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए PMPBTG विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि PBTG बस्तियों को मूलभूत सुविधाएं दी जा सके. अगले तीन साल में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ उपलब्ध कराए जाएंगे. वित्त मंत्री ने रेल यात्रियों को भी खुशखबरी दी है. उन्होंने बताया कि बजट में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए के पूंजीगत परिव्यय का प्रावधान किया गया है।

Leave a Reply